logo

जिस आदिवासी समुदाय ने कभी अंग्रेजों के समक्ष घुटने नहीं टेके, उसे बीजेपी सरकार ने देशद्रोही बता दिया- खूंटी में गरजे हेमंत सोरेन 

hemnat007.jpg

खूंटी  


सीएम हेमंत सोरेन ने आज खूंटी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां जेएमएम प्रत्याशी  राम सूर्य मुंडा के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की। साथ ही कहा बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आदिवासी कैसे देश द्रोही हो सकता है? कहा, जिन्होंने अंग्रेजों से आज़ादी की सबसे पहली बिगुल फूंकी, जिस आदिवासी समुदाय ने कभी अंग्रेजों के समक्ष घुटने नहीं टेके, उसे देशद्रोही बता दिया। हेमंत ने कहा, देशद्रोह के 11 हज़ार से अधिक मुकदमे आदिवासियों पर कर दिये गये। पूरे के पूरे गांव पर केस कर दिया, जेल में डाल दिया। 

उन्होंने कहा कि ऐसा दमन तो अंग्रेज़ों ने कभी नहीं किया आदिवासियों/मूलवासियों का जैसा भाजपा ने हमारे साथ किया। कहा कि खूंटी में गांव के गांव को देशद्रोही बना दिया भाजपा ने और स्थानीय विधायक ने कुछ नहीं किया। 

हेमंत ने आगे कहा, यह भारतीय जनता पार्टी आज सत्ता में होती तो आज भी हमारे आदिवासी भाई आज जेल के अंदर में होते। हमने सरकार बनाई हमने पत्थलगड़ी के सभी केस पहली कैबिनेट में वापस किया। सीएनटी एसपीडी के सभी केस हम लोगों ने वापस करने का काम किया था। यहां के मुंडा को गोली मार दी गई थी। उनके परिजनों को हमने नौकरी देने का काम किया ताकि उसका जीवन यापन हो सके। हमें हर हाल में भाजपा से अपने लोगों को बचाना होगा और अपने घर परिवार अपने रिश्तेदारों को भी बचा के रखना होगा।
सोरेन ने कहा, यह चुनाव सिर्फ़ आदिवासी/मूलवासी और पिछड़ों को भाजपा से बचाने का नहीं बल्कि अपने राज्य, अपनी माटी और अपनी पहचान को भी बचाने का चुनाव है।

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly